अमरोहा, नवम्बर 6 -- हसनपुर। संभल मार्ग के निकट नगर की कांशीराम कालोनी के पास बाग में हरे आम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए माफिया ने चार आम के पेड़ काट दिए। पेड़ों को काटकर आरोपी लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए। जमीन की जुताई कर सबूत भी मिटा दिया। गुरुवार सुबह किसी ने वन विभाग के अफसरों से शिकायत कर दी। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि सूचना पर वन दरोगा को मौके पर भेजा गया है। मौके पर आम के चार पेड़ काटने की सूचना मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...