हजारीबाग, नवम्बर 29 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करोंज मोड़ से अज्ञात लोगों द्वारा गुरूवार की रात एक मवेशी को एसयूवी में लादकर ले भागने का मामला सामने आया है। दुधारू मवेशी को रात के अंधेरे में लेकर भागने का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मवेशी पालकों में हड़कंप तथा लोगों में इसे लेकर काफी उबाल है। मवेशी करोंज मोड़ निवासी तालो साव के होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि इन दिनों विष्णुगढ़ इलाके में मवेशी चोरों का गिरोह सक्रिय है। ये लोग रात के अंधेरे में एसयूवी से निकलते हैं और सड़क पर विचरण करते या बैठे मवेशियों को अपना निशाना बनाते हैं। इसी गिरोह ने गुरूवार की रात को करोंज मोड़ स्थित कुशवाहा कृषि केन्द्र के पास बैठे एक दुधारू मवेशी को अपना निशाना बनाया और मात्र कुछ मिनट में एक मवेशी को जबरन धकेल कर एसयूवी की पीछे क...