रामपुर, नवम्बर 11 -- परिवहन निगम ने महिला परिचालकों को सुविधा देते हुए रात के समय उनकी ड्यूटी न लगाने के आदेश जारी किए हैं। डिपो प्रबंधन को पत्र मिलने के बाद रात के समय लगने वाली परिचालकों की ड्यूटी को खत्म कर दिया है। महिला परिचालकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी जताई है। रामपुर डिपो में 104 बसों को बेड़ा है। इन बसों को प्रतिदिन संचलान किया जाता है। इन 104 बसों में से नौ बसों पर महिला परिचालक कार्य करती है। इन परिचालकों को लेकर परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारियों के निर्देशों के बाद महिला परिचालकों की ड्यूटी केवल दिन के समय ही लगाई जा सकेगी। इससे रामपुर डिपो की करीब नौ महिला परिचालकों को राहत मिली है। रामपुर डिपो प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि मुख्यालय की ओर से मिले पत्र में महिला परिचालकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह ...