भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, बावजूद बीती रात ठंड व ओस की आगोश में लिपटी रही। मंगलवार को अलसुबह हल्का धुंध छाया रहा और इस दौरान घर से बाहर निकले लोगों को कनकनी वाली ठंड का सामना करना पड़ा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं मंगलवार की सुबह से ही धूप चमकी रही, जिससे लोग दिन भर गुनगुने धूप का आनंद लिये। बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में जहां उतार-चढ़ाव रहेगा तो वहीं रात के तापमान में धीरे-धीरे उत्तरोतर कमी देखने को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...