भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीते दो दिनों में रात के तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस तो दिन के तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। भले ही तापमान बढ़ता दिख रहा हो लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण रात में ठंड के असर में कोई कमी नहीं आई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कमी होगी तो वहीं रात के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि दिन का पारा 0.3 डिसे तो रात का पारा 0.5 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है। वहीं न्यूनतम तापम...