गंगापार, जून 11 -- बारा/शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। बारा और शंकरगढ़ क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार बढ़ते तापमान ने खासकर बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गहरा असर डाला है। बुधवार को सीएचसी शंकरगढ़ में करीब एक दर्जन से अधिक मरीज तेज गर्मी से प्रभावित होकर इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें पेट दर्द, उल्टी, सिर दर्द, बीपी और शुगर की शिकायत प्रमुख रूप से देखी जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि दिन में तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जबकि रात में भी पारा 33 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं उतर रहा। गर्म हवाएं और लू का प्रभाव लगातार बना हुआ है, जिससे लोगों की तबीयत दिन-रात मे बिगड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...