सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- कूरेभार, संवाददाता। जर्जर संसाधनों के सहारे गलिबहा विद्युत उपकेंद्र से की जा रही आपूर्ति से दिनों-दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अनियमित कटौती से उपभोक्ताओं एवं किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। शुक्रवार की आधी रात गुल हुई बिजली शनिवार की सुबह नौ बजे बहाल हुई। पूरी रात लोगों को भीषण उमस में छतों पर टहल गुजारनी पड़ी। मच्छरों के प्रकोप ने और लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी मोबाइल स्विच ऑफ चैन की नींद सोते रहे। शुक्रवार की रात करीब एक बजे से अचानक बिजली गुल हो गई। गलिबहा विद्युत उपकेंद के चारों फीडर कूरेभार, फुलौना, गुप्तारगंज, सैदखानपुर से जुडे सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। गर्मी से बेहाल लोग बिजली विभाग के अधिकारियों एवं संविदा लाइनमैनों के मोबाइल फोन पर संपर्क करने लगे, लेकिन ...