बहराइच, सितम्बर 27 -- तेजवापुर। महसी तहसील क्षेत्र के आसपास के गांवों में रात होते ही ड्रोन उड़ने लग रहै। इससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शुक्रवार की रात्रि को खैरा बाजार,चंगिया, रामगढी पट्टी,डोकरी समेत विभिन्न गांवों चार से अधिक ड्रोन देखे जाने का दावा लोगों ने किया है। इस ड्रोन ने लोगों की नींद उड़ा दी है। लगातार इस इलाके में एक हफ्ते से लोगों के घरों के ऊपर से ड्रोन मंडरा रहें हैं। जिसको लेकर लोग लाठी-डंडे लेकर गांवों में पहरा दे रहें हैं। ग्रामीणों का कहना कि एक तरफ ड्रोन का खतरा तो दूसरी तरफ चोरी का। इस वक्त चोर भी दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी कर रहे हैं। ग्रामीणों की रातों की नींद गायब हैं। नीली,लाल बत्ती ड्रोन का पता लगाने की मांग की है। उधर शारदीय नवरात्र पर्व पर क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसको ...