मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा है कि शहर में रात्रिकालीन सफाई अभियान बंद हो गया है। यह चिंताजनक स्थिति है। पिछले कुछ महीने से रात में सफाई कार्य नहीं हो रहा है। इससे खासकर शहर की प्रमुख सड़कों पर दिन-रात गंदगी होने से लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि रात में सफाई की व्यवस्था को चालू नहीं रखने या समय पर कचरा उठाव व अन्य कार्य नहीं होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण पर भी बूरा असर पड़ेगा। पूर्व मेयर ने हर हाल में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग नगर आयुक्त से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...