अमरोहा, जुलाई 20 -- हरिद्वार से कलश में जल भरकर ला रहे कांवड़ियों के चार्जिंग पर लगे तीन मोबाइलों को शुक्रवार रात नगर के एक पेट्रोल पंप से चोरी कर लिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मोबाइल भी बरामद कर लिए। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव रूपानागल निवासी राहुल, सचिन, जगपाल, अभिषेक, रवि एवं गांव पीतमपुर निवासी राहुल नौ जुलाई को हरिद्वार से कलशों में 51 लीटर गंगा जल लेकर चले थे। शुक्रवार रात कांवड़िये संभल अड्डे के पास एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम करने के लिए रुक गये थे। कांवडियां राहुल, सचिन व राहुल पुत्र होराम ने अपने मोबाइल विश्राम कक्ष में पेट्रोल पंप पर चार्जिंग करने के लिए लगा दिए थे। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे एक युवक ने तीनों मोबाइलों को चोरी कर लिया। प्रभारी निरीक्षि दिनेश क...