चाईबासा, मई 27 -- चाइबासा ।प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अमिताभ भगत की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए प्रखड समन्वय समिति, प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रखड कार्यालय में हुई ।प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, शिव चरण हासदा ने बताया कि दिनांक 30मइ से 1 जून 2025 तक हरीला पंचायत अंतर्गत सेंटिनल ग्राम सिंघपोखरिया में तथा दिनांक 3 मइ से 5 जून2025 तक नरसांडा पंचायत अंतर्गत रैंडम साइट मोचीसाईं में रात 8 बजे से 2 बजे तक लोगों का रक्त नमूना लिया जाएगा। ताकि माइक्रोफिलेरिया के प्रसारण की स्थिति का पता लगाया जा सके।इस विशेष कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग के लिए विभिन्न विभागीय पंचायती राज, आई सी डी एस, जे एस एल पी एस और पुलिस आदि के कर्मियों के सहयोग प्रदान करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त...