साहिबगंज, नवम्बर 13 -- कोटालपोखर फाइलेरिया रोगियों की खोज को लेकर बुधवार की देर रात बहरवा प्रखंड के मयूरकोला पंचायत भवन में रात्रि रक्तपट्ट संग्रहण को लेकर तीन दिवसीय स्वास्थ विभाग ने लगाया है। प्रथम दिन कुल 79 महिला, पुरुष का ब्लड सैंपल लिया गया। स्वास्थ कर्मी सुनील कुमार ने बताया कि कुल 300 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतू लैब में भेजा जाएगा। जांच के बाद फाइलेरिया रोगी निकलने पर रोगियों के बीच मुफ्त में स्वस्थ्य विभाग की ओर से दवा दी जायेगी। इस स्वास्थ शिविर में एलटी मुकेश कुमार, एमपीडब्ल्यू सुनील कुमार साहा, सपन मंडल, हर्षवर्धन कुमार, सहिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...