दुमका, जनवरी 22 -- दलाही, प्रतिनिधि। समाजिक जागरूकता युवा संगठन मसलिया के कार्यकत्ताओं ने अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा के अध्यक्षता में रात्रि मेला बंद करने और मेला में शराब बिक्री व जुवा खेल बंद करने को लेकर गुरुवार को अंचल कार्यालय मसलिया और थाना में एक लिखित आवेदन सौपा गया। जिसमे उल्लेखनीय है कि रात्रि मेला में अवैध शराब और जुवा के संचालन से असामाजिक स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसमे खासकर माता बहनो और महिलाओं से दुष्कर्म जैसे मामला में काफी वृधि हो रही है इसके अलावे सड़क दुर्घटन में भी वृद्धि हो रही है जिस पर अंकुश लगाने को लेकर रात्रि मेला बंद करने का मंगा किया गया है। ईद अवसर पर प्रभाकर हांसदा, रविन्द्र सोरेन,राजाधन हेम्ब्रम, देवानंद बेसरा, ओमप्रकाश मरांडी,रंजीत हांसदा ,रुबिन हांसदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...