छपरा, अप्रैल 19 -- भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के रायपुरा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर हंगामा करने पहुंचे चार युवकों में से एक को लोगों ने दबोच लिया जबकि तीन फरार हो गए। पकड़ा गया युवक विजेन्द्र पासवान तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव के शिवदयाल मांझी का पुत्र बताया जाता है। थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी थाने के रायपुरा गांव के शिवजी प्रसाद ने कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 7 बजे चार लड़के उनके दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे।जब मैं बाहर निकला तो मुझसे मारपीट करने लगे और विजेन्द्र पासवान मेरे गले में गमछा डालकर खींचने लगा।मुझे बचाने के लिए मेरी पत्नी मिन्टु देवी और पुत्री पुष्पा कुमारी आई तो दोनों को पकड़ लिया और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया जिससे मेरी पत्नी का कपड़ा फट गया।पत्नी के चिल्लाने पर गांव के लोग जुट गए इसी ब...