भदोही, दिसम्बर 4 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में दिन को हो रही बिजली कटौती किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अंधाधुंध कटौती के चलते किसान रात्रि में ठंड के बीच सिंचाई करने को विवश हो रहे हैं। रात को गेहूं फसल की पहली सिंचाई एवं खेतों का पलेवा करने वाले अन्नदाता बीमार पड़ जा रहे हैं। बिजली विभाग से अघोषित कटौती कराने की मांग की जा रही है, लेकिन संज्ञान में न लिया जाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय किसानों की माने तो इन दिनों वहिदा पावर हाउस से जुड़े कुरमैचा, सीकीचौरा, वहिदा, दरवांसी, सुवधेंव समेत दर्जनों गांव में दिन को अघोषित कटौती हो रही है। मनमानी कटौती से किसान गेहूं फसल की पहली सिंचाई और खेतों का पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। दिन में आपूर्ति ठप होने के चलते अन्नदाता ठंड भरी रात में सिंचाई करने को विवश हो रहे हैं...