बांका, जुलाई 6 -- बांका। वरीय संवाददाता शनिवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक, बांका समाहरणालय के सभागार में की गई। उक्त बैठक में सीएस डॉ अनिता कुमारी के अलावे विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल, बांका में संस्थागत प्रसव एवं सिजेरियन ऑपरेशन में कमी को गंभीरता से लेते हुए उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बांका को निर्देशित किया गया कि रात्रि में संस्थागत प्रसव एवं सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधाएँ मरीजों को ससमय प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी चिकित्सकों को रोस्टर के अनुरूप ससमय कार्यस्थल पर उपस्थिति होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित करें अन्यथा संबंधित चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया ...