गंगापार, अगस्त 5 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार रात करीब आठ बजे डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अन्य अफसर सराय जयराम गांव स्थित बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए बनाई गई बाढ़ केंद्र चौकी पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। और अपने मातहतों को बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। डीसीपी गंगानगर ने इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह से कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कहीं कोई परेशान न करने पाए। यदि कोई व्यक्ति बाढ़ पीड़ितों को परेशान करता मिले तो उसके साथ कठोर कार्रवाई करें। डीसीपी गंगानगर ने बाढ़ प्रभावित किसानों के बारे में एसडीएम सोरांव से भी बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...