कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार। कोढ़ा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत आने वाले छह थाना की पुलिस को पूर्णिया, नवगछिया और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखें और अपराधियों की धड़ पकड़ पर जोर देने का निर्देश दिया है। मंगलवार को कोढ़ा पुलिस अनुमंडल द्वितीय धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कोढ़ा, बरारी, फलका, सेमापुर, कुरसेला, पोठिया के थानाध्यक्ष मौजूद थे। एसडीपीओ ने पहले तो पूर्व के दिए गए कार्यो की समीक्षा की और आगामी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए रात्रि गश्ती को बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही विभिन्न सीमाओं से सटे इलाके से शराब की तस्करी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण ...