हापुड़, जून 23 -- सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने रविवार रात्रि 11 बजे धौलाना और पिलखुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें निरीक्षण में डॉक्टर और फार्मासिस्ट गैरहाजिर मिले। जिस पर दोनों का वेतन रोक दिया गया। हाल ही में सिखैड़ा सिंभावली में जन्मे दो नवजात की मौत की घटना हुई है। इस घटना में स्टॉफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे। सीएमओ ने जांच कराई तो स्टॉफ नर्स दोषी पाई गई। जिस पर स्टॉफ नर्स का स्थानांतरण बहादुरगढ़ किया गया था। अब सीएमओ ने रात्रि में अस्पतालों के निरीक्षण तेज कर दिए हैं। रविवार रात्रि 11 बजे सीएमओ डॉ सुनील त्यागी धौलाना सीएचसी में पहुंचे। यहां सीएचसी में फार्मासिस्ट सूरसैन गैरहाजिर मिले। इसके बाद पिलखुवा सीएचसी के निरीक्षण में चिकित्सक डॉ प्रमोद गैरहाजिर मिले। दोनों सीएचसी में सीएमओ ने स्टॉफ को निर्दे...