देहरादून, जनवरी 23 -- राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश एवं बढ़ती ठंड के मद्देनजर डीएम सविन बंसल ने शहर के चौक चौराहों पर पहुंच अलाव व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने रैनबसेरों में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। डीएम ने नगर निगम, तहसील प्रशासन को प्रतिदिन अलाव प्वाइंट की मय फोटो सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को देर सांय चौक चौराहों पर अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने रैन बसेरे में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों से बातचीत की तथा उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम एवं तहसील प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति असुविधा का शिकार न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभी चौक चौराहों पर अलावा की समुचित व्यवस्था...