बलिया, फरवरी 19 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित आरडी त्रिपाठी हाल में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। समस्याओं को सुनने के बाद एसपी ने मातहतों को समय के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। आईजीआरएस व शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे व तिराहे पर चेकिंग आदि पर जोर दिया। अवैध शराब व मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थानों के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि आगामी त्यौहारों में महा...