एटा, अगस्त 18 -- कस्बा क्षेत्र में ड्रोन दिखने से लोगों में दहशत दिखाई दे रही है। रविवार शाम नगर क्षेत्र में लोगों को ड्रोन उड़ते दिखाई दिए, जिसे देख लोग घरों से निकल गलियों में एकत्रित दिखाई दिए। नगर के ऊपर एक के बाद एक ड्रोन उड़ते देख लोगों में तरह-तरह की चर्चा होते दिखाई दी। रात्रि में ड्रोन उड़ने को लेकर कोई खतरा की घंटी बता रहा था, तो कोई ड्रोन को गिराने की बात कर रहा था। काफी समय तक उड़ते ड्रोन चर्चा का विषय बने रहे। मोहल्ला काजी में दर्जनों लोग घरों से निकल कर गलियों में खड़े होकर ड्रोनों को उड़ते देखते रहे। गर्मी का समय होने के कारण ज्यादातर लोग छतों पर लेटे हुए थे। ड्रोनों को देख लोगों में बेचैनी फैल गई। छतों से नीचे उतरकर गलियों में आ गए। एक-दूसरे को जानकारी देते हुए दिखाई दिए। लोगों ने अपने मोबाइल फोन में उड़ते ड्रोनों की वीडियो भी ब...