बुलंदशहर, अगस्त 5 -- रात्रि में ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई रात्रि में ड्रोन या फिर कोई खिलौने को उड़ाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। ड्रोन संबंधित सूचनाओं की पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के ड्रोन से चोरी को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं और लोग भीड़ की मारपीट का शिकार हो रहे हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है। सोमवार को डीएम श्रुति ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति रात के समय ड्रोन या कोई खिलौन जैसे ड्रोन उड़ाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। डीएम का कहना है कि ड्रोन संबंधी प्राप्त सभी सूचनाओं की गहनता से जांच हो रही है और अभी तक कोई भी सूचना सत्य नहीं पाई गई है। ...