घाटशिला, सितम्बर 22 -- बहरागोड़ा। केशरदा गांव में बीणापानी क्लब की ओर से भूमिज समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए शनिवार को रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे युवा खिलाड़ी खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें विजेता डुमरडीहा फुटबॉल टीम को 15000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता मुड़ाल फुटबॉल टीम को 10000 नगद एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह को जिला पार्षद भूपति नायक, रंजीत बाला, अशोक कर, आफताब आलम, बनविहारी साव, तपेश महापात्र राजकुमार कर,...