आगरा, नवम्बर 11 -- पटियाली विधान सभा क्षेत्र के नगला बजीर गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की और लोगों को भी जागरूक किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि इस प्रक्रिया में किन-किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है, फॉर्म कैसे भरे जाते हैं, किन तारीख़ों तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं और बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका क्या होती है। रात्रि प्रवास में यासीन अंसारी, जाहिद कुरैशी, कृष्ण पाल, नवल सिंह, कप्तान सिंह, रामवीर शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...