विकासनगर, नवम्बर 23 -- खत सिलगांव के पंचरा (भंजरा) स्थित महासू देवता मंदिर से देव पालकी और देव चिह्न डोरिया, छड़ी, निशांन को एक रात के प्रवास पर प्रेमनगर पहुंचे। जनजातीय क्षेत्र जोनसार बावर में मन्नत पूरी होने पर देवता को एक रात्रि प्रवास पर आमन्त्रित करने की परंपरा है। इसी कड़ी में रविवार को भंजरा से महासू देवता की पालकी, देव चिह्नों के साथ खत शिलगांव के लोगों ने देहरादून के लिए प्रस्थान किया। देव पालकी को विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पालकी सुरेऊ, जिसऊ खराया, पंजिटीलानी, साहिया कालसी, हरिपुर, विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई होते हुए जवाहर सिंह चौहान के हाल निवास प्रेमनगर पहुंची। उन्होंने बताया कि कई वर्षों पूर्व पंचरा (भंजरा) स्थित महासू देवता मंन्दिर में सुख समृद्धि की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूर्ण होने ...