काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि केजीसीसीआई द्वारा पिछले लंबे समय से उठाई जा रही महत्वपूर्ण मांग पर राज्य कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अब महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देने तथा कार्यस्थलों पर सुरक्षित रात की पाली में कार्य करने की अनुमति दी गई है। गुरुवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में केजीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि इस व्यवस्था से महिला कर्मचारियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा राज्य की जीडीपी में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ेगी, महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी और उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी को एक सुरक्षित ढांचा प्राप्त होगा। केजीसीसीआई द्वारा पूर्व में भी शासन स्तर पर ...