छपरा, अप्रैल 1 -- दरियापुर। दिघवारा-भेल्दी पथ से शाम में ट्रकों की आवाजाही से नाराज ग्रामीणों व दुकानदारों ने डीएम से मिलकर परिचालन के समय में बदलाव की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि शाम से ही दिघवारा भेल्दी पथ से ट्रकों का परिचालन शुरू हो जाता है। इस पथ पर शाम में ही डेरनी,रसूलपुर,खानपुर सहित कई बाजार लगते हैं। यहां ग्रामीणों का आना जाना होता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क भी जाम हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा है कि ट्रक के धक्के से डेरनी में ऊषा देवी व पकौड़ी महतो की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने सुझाव दिया है कि रात्रि नौ बजे से ट्रकों का परिचालन शुरू होने से बाजार बंद हो जाते है। सड़क किनारे बसे लोग भी अपनी दिनचर्या समाप्त कर घरों में सोने चले जाते हैं। इससे दुर्घटना पर रोक लग सकती है। मांग करने वाल...