सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रभु येशु के जन्म पर्व क्रिसमस को लेकर जिला मुख्यालय और प्रखंडों में उत्साह चरम पर रहा। जगह जगह चरनी सजाए गए हैं। जहां बालक येसु को लेटाया गया है। रविवार की देर रात गिरजाघरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। रात्रि जागरण अनुष्‍ठान को लेकर ठंड के बावजूद शाम से ही विश्‍वासियों के गिरजाघर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। चर्च में प्रभु के महिमा का बखान करने वाले गीत गूंजते रहे। पर्व को लेकर जिले के सभी चर्चो में आकर्षक साज सज्‍जा की गई है। इधर क्रिसमस पर्व के मौके पर कारोबार में ऊंचाई का संदेश लेकर आया। बाजार में भारी भीड़ उमड़ी और दुकानदार देर शाम तक व्यस्त रहे। इधर मसीही गीतों में मरियम कर कोरा में का तारा टीम टीम चमकेला, प्रभु येशु जन्‍म लेलयं चला देखे जाब आदि गीतों की डिमांड रही। शहर में बैं...