देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सरोज सिंह द्वारा मंगलवार की रात देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 रतनपुर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान वार्ड वासियों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत होने वाले सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी गई। मौके पर झामुमो नेता ने लोगों से कहा कि 28 नवंबर 2025 शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कैंप का आयोजन होने जा रहा है। कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह एक दूरदर्शी योजना है। इस कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर जरुरतमंद सुयोग्य वार्डवासी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर मनोरंजन कु...