लोहरदगा, फरवरी 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। फाइलेरिया से बचाव और जागरुकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग रात्रि चौपाल का आयोजन कर रहा है। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के कल्हेपाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को फाइलेरिया रोग से बचाव और आगामी 10 फरवरी से होने वाले एमडीए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ विभाग के कर्मी विराज तिर्की ने कहा कि फाइलेरिया स्वस्थ शरीर में भी होता है। इसलिए खून की जांच कराएं और जांच में संक्रमण का पता चलता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवा ले कर खाना आरम्भ करें। फाइलेरिया बीमारी की पूर्व से जानकारी होने से इसे ठीक किया जा सकता है। इसलिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ केंद्र उप केंद्र में दव दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बीबीडी अधिकारी रजनी ल...