औरैया, दिसम्बर 20 -- दिबियापुर, संवाददाता। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक औरैया ने शनिवार देर रात थाना दिबियापुर स्थित पुलिस सहायता केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रात्रि गश्त में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की गहनता से जांच की गई। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से संवाद कर उनकी तैनाती, गश्त क्षेत्र और कार्य की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि चोरी, आपराधिक घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक...