काशीपुर, नवम्बर 6 -- बाजपुर। कोतवाल नरेश चौहान ने गुरुवार को सभी चौकी इंचार्जों और सिपाहियों के साथ बैठक कर रात्रि गश्त बढ़ाने और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए गए। कोतवाल ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में एसएसआई जसविंदर सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...