लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात्रि को जिलेभर में विशेष रात्रि-गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रात्रि गश्ती के तहत जिले के मेन रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईवे, ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल द्वारा ब्रेकिंग प्वाइंट बनाकर दोपहिया, चारपहिया, ऑटो, पिकअप व अन्य वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन चालकों से वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट, ट्रिप जानकारी आदि की जाँच की गई। चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली...