मधुबनी, मई 6 -- मधुबनी। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने थानाध्यक्षों व अपर थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती में शामिल होने का निर्देश दिया है। सोमवार को क्राइम मीटिंग में उन्होंने यह निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर दोषी थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसडीपीओ ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। सभी थानाध्यक्षों को हर महीने थाना में प्रतिवेदित कांड की तुलना में ढाई गुना अधि...