जामताड़ा, सितम्बर 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। विगत 20 सितंबर की रात्रि में जामताड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती दलों की स्थिति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में रात करीब 10.50 बजे फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना पर कोई भी ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं पाए गए। साथ ही फतेहपुर थाना से निर्धारित समय पर रात्रि गश्ती दल भी नहीं निकला था। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ओडी ड्यूटी पदाधिकारी एएसआई संतोष गोश्वामी, गश्ती दल के एएसआई शिद्दहो सोरेन, हवलदार रामचंद्र रवानी और आरक्षी महेश्वर उरांव को निलंबित कर पुलिस केंद्र हाजिर किया गया है। साथ ही इस मामले में फतेहपुर थाना प्रभारी एसआई कुंदन कुमा...