हाजीपुर, नवम्बर 26 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार की रात नगर थाने क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा एवं नगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वास्तविक स्थिति का आकलन तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तत्परता की जांच उन्होंने की। इसके अलावा प्रभारी एसपी ने जिले के तीन अन्य थानों लालगंज, गोरौल और बेलसर थाने का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने रात्रि गश्ती ठीक से करने का निर्देश दिया। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाजीपुर नगर थाने के निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, मालखाना एवं विभिन्न शाखाओं का विस्तार पूर्वक नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार से जानकारी ली। एसपी के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ...