लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले में रात्रि गश्ती व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा गुरुवार की रात्रि विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात रात्रि गश्ती दल, डायल-112 की मोबाइल टीमों तथा ओडी ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बलों की व्यापक जांच की गई। पुलिस उपाधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान गश्ती में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चेतावनी दी और उन्हें निर्धारित रूट पर समय से गश्ती करने के निर्देश दिए। वहीं, डायल-112 की टीमों को सतर्क रहने, आम लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस उपाधीक्षक ने रात्रि गश्ती के दौरान थानों की सीमा क्षेत्रों में...