संभल, दिसम्बर 12 -- बबराला-मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार देर रात घना कोहरा एक बार फिर हादसे का कारण बन गया। नूरपुर तिराहे के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिला बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी किशोरी लाल पुत्र रत्न सिंह अपनी बाइक से बहजोई में एक शादी समारोह से लौटकर घर जा रहा था। रात करीब 11 बजे जब वह नूरपुर तिराहे के पास पहुंचा, तभी घने कोहरे के चलते सामने खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं दी और उसकी बाइक सीधे ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर जाकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। ह...