कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। खानपुर कसावा के नगला चौबे में 50 वर्षों से चली आ रही रामलीला मेला में श्रीराम जन्म लीला का सजीव और भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर जैसे ही भगवान राम के जन्म का दृश्य मंचित हुआ, पूरी अयोध्या नगरी की तरह दर्शकों के बीच जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। रामलीला मंचन में दिखाया गया कि अयोध्या के राजा दशरथ को कोई संतान न होने के कारण गहरी चिंता सताती है। तब उनके कुल गुरु वशिष्ठ उनसे चिंता का कारण पूछते हैं। राजा दशरथ अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताते हैं कि उनकी कोई संतान नहीं है। गुरु वशिष्ठ यज्ञ करने की सलाह देते हैं। यज्ञ के उपरांत गुरु वशिष्ठ राजा को तीन फल प्रदान करते हैं और तीनों रानियों को खाने का निर्देश देते हैं। इसके फलस्वरूप रानी कौशल्या स...