गंगापार, दिसम्बर 12 -- विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कस्बा भारतगंज के मोहल्ला क़दम रसूल स्थित रज़ा स्टेडियम में किया गया है। जिसका का उद्घाटन शनिवार की रात्रि नगर पंचायत भारतगंज की चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अयाज़ अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता मे 16 टीमें भाग ले रही हैं। स्थानीय खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर विशेष उत्साह है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति लगातार तैयारी में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...