दरभंगा, जुलाई 22 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से रात्रि उड़ान सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कैट टू की अनुपलब्धता। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। अपने पत्र में सांसद डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट किया कि इस सिस्टम के बिना कम दृश्यता और कोहरे की स्थिति में विमान की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं है। यह प्रणाली दरभंगा जैसे क्षेत्रों में अत्यंत आवश्यक है, जहां ठंड और कोहरे की वजह से हर साल सैकड़ों उड़ानें रद्द होती हैं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि इस तकनीक को स्थापित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भारतीय वायुसेना को 24 एकड़ जमीन सौंपनी है, लेकिन अभी तक उस जमीन ...