फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- फिरोजाबाद के हाई लाइन लॉस क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की टीम रातभर दौड़ती रही। सुबह के समय विभागीय टीम ने लेबर कॉलोनी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत नालबंद एवं श्यामनगर फीडर क्षेत्र में पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। अभियान चलाते देखकर क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि अभियान संपन्न होने के बाद सभी बिजली की चोरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने संदर्भ में सभी उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंताओं को बिजली चोरी रोकने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...