फिरोजाबाद, दिसम्बर 14 -- विद्युत उपकेंद्र लुहारी में 33 केवी लाइन का बॉक्स फटने से लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली पूरी तरह गुल हो गई। बॉक्स फटने का कारण फॉल्ट होना बताया गया। समूची रात सभी गांव अंधेरे में डूबे रहे। हादसे का कारण एक्सईएलपीई में फॉल्ट होना बताया। फॉल्ट होते ही विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी हरकत में आ गए तथा फाल्ट ढूंढने का कार्य शुरू कर दिया। विद्युत उपकेन्द्र लुहारी के अवर अभियंता पदम सिंह ने बताया कि शनिवार को शाम अचानक बॉक्स फटने से 33 केवी लाइन पूरी तरह डैमेज हो गई। हादसे का कारण फॉल्ट होना बताया गया। उन्होंने बताया कि फॉल्ट इतना जबरदस्त था कि विद्युत कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। बॉक्स फटने के कारण 33 केवी लाइन बंद होने से आसपास के लगभग 28 गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके तहत कई गांव आनंदपुर करकौली फीडर से ...