सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सुरसंड। मोंथा चक्रवाती तूफान के प्रभाव से प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। तूफान के असर से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने शुक्रवार की देर रात सीतामढ़ी जिले की रातो नदी को उफान पर ला दिया। उफनाती नदी का पानी श्रीखंडी भिट्ठा गांव होते हुए दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव में घुस गया। इससे तीन वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक वार्ड संख्या चार की पीसीसी सड़क पर करीब दो फीट पानी का तेज बहाव हो रहा है। वहीं वार्ड संख्या पांच व छह के दर्जनों परिवार भी बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। इसी तरह श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में भी बाढ़ का पानी घुस आया है। दोपहर बाद जलस्तर में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन सिमियाही गांव में अब...