सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- सुरसंड। नेपाल के पहाड़ों में हुई भारी वर्षा से श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहने वाली रातो नदी का जलस्तर बढ़ गया। इधर, एनएच-227 से दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव को जोड़ने वाली आरईओ सड़क करीब 20 फुट तक टूट गई। नदी में लगाये गये बाढ़ सूचक यंत्र पर जलस्तर 200 सेंटीमीटर तक पहुंच गया। जलस्तर में तेज़ी से हुई वृद्धि से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाढ़ का पानी श्रीखंडी भिट्ठा गांव के वार्ड पांच में घुस गया। इससे वार्ड को जोड़ने वाली एकमात्र पीसीसी सड़क जलमग्न हो गई। प्रतिवर्ष रातो नदी के कहर का सामना कर चुके करीब 300 परिवार एक बार फिर चारों ओर से बाढ़ में घिर गये हैं। हालांकि, दोपहर बाद जलस्तर में लगभग तीन फीट की गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली। सिमियाही गांव को जोड़ने वाली आरईओ सड़क पिछले वर्ष भी तेज बहाव के कार...