भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इन दिनों पछुआ हवाओं की रफ्तार अत्यंत ही मंद हो चली है। आलम ये है कि शनिवार को महज 0.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही, जिससे पहाड़ों से आ रही ठंड थम गई। वहीं रातों से ओस गायब हो गई तो हल्की ओस से सुबह गीली रही। लेकिन कोहरे या धुंध का कहीं अता-पता नहीं है। जबकि शनिवार को पूरे दिन सूरज ने चटक धूप बिखेरी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार तक फिलहाल न तो ओस पड़ेगी और न ही धुंध-कोहरा छाएगा। इसी तरह शुष्क मौसम दिन में बना रहेगा तो वहीं रात में ठंड का एहसास रहेगा। आधा डिसे नीचे आया दिन का पारा, रात का पारा ठहरा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, वहीं रात का पारा तो शुक्रवार की तरह शनिवार को भी 14.6 डिग्री सेल्स...