नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- यूपी के मेरठ के मंशा देवी रोड पर रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क पर रातों-रात एक पक्का मकान बना दिया गया है। सुबह जब लोग बाहर निकले तो उनके सामने खड़ा यह निर्माण सभी के लिए चौंकाने वाला था। मामले को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य के विरोध में आवाज उठाई। मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही निर्माणकर्ता अरविंद कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों तथा अधिकारियों को बताया कि वह कोर्ट के आदेश के आधार पर यह निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा है, वह विवादित थी और अदालत के आदेश के अनुसार वह इसे पक्का करा रहे हैं।निर्माण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने संबंधित दस्तावेज ...