रामपुर, जुलाई 18 -- चोरों के शोर में रातों को दिख रहे संदिग्ध ड्रोन ने पुलिस के साथ ग्रामीणों की भी नींद उड़ा दी है। टांडा से लेकर अजीमनगर और स्वार के गांव में दहशत फैली हुई है। चोरों के खौफ में जगह जगह फायरिंग की भी घटनाएं हो रही हैं। बारिश का मौसम शुरू होते ही हर साल चोरों की घटनाएं बढ़ जाती हैं। लेकिन इस बार रातों को उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन ने पुलिस के साथ ग्रामीणों की भी नींद उड़ा दी है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में संदिग्ध ड्रोन देख गांव में दहशत फैल गई थी। जबकि स्वार क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भी ड्रोन देखे जाने के कारण लोगों में खौफ है। पूरी पूरी रात ग्रामीण जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। टांडा क्षेत्र के सैदनगर चौकी स्थित कई गांव में ड्रोन लगातार देखा जा रहा है। ड्रोन की ऊंचाई अधिक होने के कारण पुलिस भी उसे गि...