नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने जो रूट को पांचवें मैच के चौथे दिन के आखिरी सेशन में आउट करने में सफल होने पर खुशी जाहिर की है। कोच का मानना है कि जो रूट ने उनकी रातों की नींद हराम की है। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था, एक समय भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी ने भारत के हाथ से जीत लगभग छीन ली है। जो रूट एक बार फिर भारत की जीत की राह का रोड़ा बन गए। जो रूट ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 152 गेंद में 105 रन की पारी खेली। उनके आउट होने पर भारतीय खेमे में राहत साफ देखी जा सकती है। क्योंकि उसके बाद कम टारगेट होने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी होते ह...